तिथि: 24 मई 2025
स्थान: एच एम सीनियर सैकेंडरी स्कूल, शीतला कॉलोनी, गुरुग्राम
प्रकाशन: दैनिक सच हरियाणा
हमारे विद्यालय में “भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर” का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों में विभिन्न भारतीय भाषाओं के प्रति सम्मान, रुचि और अभिव्यक्ति की भावना को बढ़ावा देना था।
शिविर का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता यादव द्वारा किया गया, जिन्होंने छात्रों को इस पहल के उद्देश्य और महत्व के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जी . राजाकुमारी (तमिल) और श्रीमती थायमल( तमिल) द्वारा किया गया।
मुख्य आकर्षण:
- छात्रों को तमिल व संस्कृत भाषा की बुनियादी जानकारी देना
- लेखन व वाचन कौशल को बढ़ावा देने हेतु गतिविधियाँ
- हिंदी, संस्कृत, तमिल आदि भाषाओं में नारा लेखन प्रतियोगिता
- “पर्यावरण”, “राष्ट्रीय एकता” और “देशभक्ति” जैसे विषयों पर रचनात्मक प्रस्तुति
छात्रों ने इन गतिविधियों में पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया और अपने लेखन व प्रस्तुति कौशल का प्रदर्शन किया। शिविर का समापन प्रेरणादायक नारों के साथ हुआ, जिससे विद्यालय परिसर में उत्साह और देशभक्ति का माहौल बना रहा।
विद्यालय परिवार इस अद्भुत आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई देता है।





